लडडू गोपाल घर में होने से क्या क्या लाभ है आइए जानते हैं

 


लडडू गोपाल घर में होने से क्या क्या 10 लाभ होते है आइए जानते हैं 
Let's know What Are The 10 Benefits of Having Laddu Gopal in The House

आपके घर में भी क्या लडडू गोपाल है ! भगवान श्री कृष्ण के बल रूप को लडडू गोपाल कहा जाता है लडडू गोपाल है आप के घर में तो अनेक प्रकार के लाभ है! लडडू गोपाल ,लडडू जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही उनका प्रेम भक्तों के लिये स्वादिष्ट होता है यह बहुत ही नटखट और दयालु भगवान है क्योंकि जिसके घर में लडडू गोपाल है उसके घर में सदा कृष्णा, विष्णु,राम भगवान का वास होता है यह कृष्णा भगवान का नटखट रूपी अवतार है जिससे आपके घर में प्रेम शांति समृद्धि व्यवहार बना रहता है''' 



लडडू गोपाल का घर में वास होना इस प्रकार का लाभ होता हैं.. ......

(१ ) लडडू गोपाल का पूजा करने से घर के बच्चों के ज्ञान में वृद्धि !

(२) लडडू गोपाल का घर में वास होना घर का रुका हुआ कार्य मंगलम संपूर्ण होता है!

(३)जिस किसी के घर में संतान न हो लडडू गोपाल की पूजा से संतान की सुख की प्राप्ती!

(४) लडडू गोपाल घर में होने से घर के हर एक सदस्या में सदा प्रेम व्यवहार बना रहता है जैसे भगवान नटखट है वैसे उनके लीला नटखट हैं भक्तों के लिए!

(५) आप लडडू गोपाल को लडडू का भोग लगाते है तो आप के घर में धन संपत्ति का लाभ होता हैं क्योंकि माखन लडडू बहुत प्रिय है लडडू गोपाल को इससे भगवान श्री कृष्णा प्रसन्न हो जाते हैं!

(६) लडडू गोपाल का घर में वास होना शत्रु पक्ष में भी लाभ होता हैं ( अर्थात ) हानि कभी नई होता हैं शत्रु पक्ष से ।

(७),जिस घर में लडडू गोपाल होते हैं उस घर में लड़ाई झगड़े कलह नहीं होते है सुख संतान का भविष्य अच्छा होते है !

(८)किसी भी प्रकार आपके घर में किसी को कोई बीमारी हो तो लडडू गोपाल होने से ही सब ठीक हो जाते है !

(९) लडडू गोपाल का घर में वास होने से किसी का बुरा साया बुरी नजर नकारात्मक शक्तिय से बचता है और विपत्तियां से दूर करता है !

(१०) लडडू गोपाल घर में होने से शारीरिक मानसिक समस्या जैसे रोग खत्म हो जाते हैं !


आप लडडू गोपाल को मां यशोदा जैसे देख भाल सेव करते है तो आपके घर में सदा लाभ ही लाभ होगा बच्चा ही भगवान का रूप है यही लडडू गोपाल हैं जो कि भगवान बच्चा का रूप में है लडडू गोपाल से इतना लाभ होगा कि आपकी जीवन यापन खुशहाली पूर्वक बीता जाएगी ।।।।।।

           ।।।।।।। ( जय श्री कृष्ण ) ।।।।।।।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post